WordPress को uninstall कैसे करें हिंदी में | how to uninstall WordPress in Hindi

WordPress को install करने के बाद कभी-कभी ऐसा कुछ हो जाता है जिसके कारण WordPress को uninstall करना पड़ता है।

WordPress में कभी कोई ऐसी setting हो जाती है जिसके कारण वेबसाइट में किसी तरह का कोई समस्या आ जाती है, जैसे वेबसाइट का Load न होने। तो फिर हमारे पास WordPress को uninstall करने का option होता है।

WordPress में कभी-कभी कोई error आ जाता है जिसके कारण हमारी website खुलती ही नहीं है। अब ऐसे में अगर हमारे पास हमारी वेबसाइट का backup होगा तो हम अपनी WordPress वेबसाइट को फिर से live कर सकते है।

पर अपने Backup की मदद वेबसाइट को live करने के लिए आपको WordPress को uninstall करने आना चाहिए। चलिए हम WordPress को uninstall करना सिखाते है।

यह भी जाने: WordPress कैसे Install करें

WordPress को uninstall करने का तरीका

WordPress को uninstall करने के लिए आप सबसे पहले अपनी होस्टिंग कंपनी में login करें। आपने जिस भी कंपनी से होस्टिंग लिया है। उस होस्टिंग में जाकर Login करें।

यहाँ पर हम आपको HostGator की होस्टिंग का उदाहरण दिखाने वाले है। कुछ इस तरह का setting आपको हर एक कंपनी में WordPress को uninstall करते समय देखने को मिलेगा।

यह आप image 1 में देख सकते है। login होने के बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा। जिस पेज में आपको कई option देखने को मिलेगा। इस पेज के menu में आप list/search orders, option देख सकते है। इस option पर आप क्लिक करें।

इस option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर एक नया नया पेज खुलेगा। इस पेज में आपको अपने domain name को देखने को मिलेगा। जिस domain name पर आपने hosting ख़रीदा होगा।

आप इस domain name पर क्लिक करें। आप यह image 2a में देख सकते है।

domain पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलगा। उस पेज में भी आपको कई option देखने को मिलेगा।

आप इस पेज में थोड़ा नीचे की ओर scroll करेंगे तो आपको अपनी hosting plan को देखने को मिलेगा।

वही पर आपको manage web hosting का option भी देखने को मिलेगा। आप manage web hosting, option पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने cPanel का एक नया पेज खुलेगा। आप cPanel के dashbord में सीधे में जा सकते है।

पर कभी-कभी आपको cPanel के dashboard में जानें के लिए username और password की जरूरत होती है।

आपके cPanel का username और password आपको email में hosting कंपनी द्वारा भेज दिया गया होगा। आप अपने ईमेल में चेक करें।

अब आप अपने username और password को डाल कर login पर Click करे दे। आप यह Image 4 में देख सकते है।

अब आप cPanel के dashboard में आ चुके होंगे। cPanel के dashboard में आपको बहुत-सी option देखने को मिलेगी। आप cPanel के dashboard में नीचे की ओर scroll करें। नीचे आपको WordPress का option देखने को मिलेगा।

कभी-कभी WordPress का option cPanel के dashboard में ऊपर भी मौजूद होता है। आप WordPress के option पर क्लिक करें।

WordPress के option पर क्लिक करने पर आपको कई option देखने को मिलेगा। जैसे WordPress को install करने का। आप किसी option को न छुए।

आप यहाँ भी नीचे की ओर scroll करें। नीचे आपको image 6 के जैसा कुछ देखने को मिलेगा। आप लाल के रंग का X पर क्लिक करें।

यहाँ पर क्लिक करने पर आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा।

इस नए पेज में आप देख सकते है कि आपके WordPress को uninstall करने में क्या कुछ आपके सर्वर से हट जाएगा। आप इस पेज में भी नीचे की ओर scroll करें।

नीचे की ओर scroll करने पर आपको remove installation का option मिलेगा। आप Remove Installation के option पर क्लिक करें।

इस remove installation के option पर क्लिक करने पर आपके सामने एक popup खुलेगा।

इस popup में आपको दो option देखने को मिलेगा। एक option “OK” का होगा तो दूसरा “cancel” का। आप “OK” के option पर क्लिक करें। यह आपको image 7 में दिखाया गया है।

“OK” के option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज में आप देख सकते है कि आपके होस्टिंग से WordPress uninstall हो रहा है। यह पेज कुछ image 8 जैसा देखने को मिलेगा।

आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलेगा। इस पेज में आपको देखने को मिलेगा कि आपकी hosting से WordPress, successfully uninstall हो गया है।

अब आपको इस message की नीचे ही एक option देखने को मिलेगा। “Return to Overview”, option पर क्लिक करें। आप यह option image 9 मे देख सकते है।

इस Return to Overview, option पर क्लिक करके आप फिर से पीछे आ सकते है। यहाँ आप देख सकते है कि आपके hosting में से WordPress से हट गया है। आप image 10 में देख सकते है।

यह भी जाने: वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

अंत के शब्द

यहाँ पर हमने आपको बताया कि कैसे अपनी hosting से WordPress को uninstall करें? बहुत ही कम लोग यह जानते है कि अपनी hosting में से WordPress को कैसे uninstall करें।

WordPress को Install करना आपको जरूर आना चाहिए। आपको यह जानकारी कैसे लगी आप हमें Comment करके बता सकते है।

Hello, welcome to itwebcompany.com. We love giving information about the Internet. We give you information about blogging, SEO, WordPress, YouTube, and digital marketing here. You can connect us directly with our email id. Our email id is [email protected].

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here