नमस्कार दोस्तों, आज आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है, हमारी एक नई और जानकारियों से भरी हुई पोस्ट में। हमारी आज की इस पोस्ट में हम आपको लॉन्ग ब्लॉग पोस्ट किस प्रकार से लिखा जाता है, इस विषय के बारे में जानकारी देंगे।
आप सभी ने ब्लॉग राइटिंग के बारे में बहुत कुछ सुना ही होगा और आपने यह भी सुना होगा की ब्लॉग राइटिंग से पैसे भी कमाए जा सकते हैं। यह सब जानकर आपके मन में यह सवाल आया होगा कि ब्लॉग किस प्रकार से लिखे जा सकते हैं? आपके सवाल का जवाब हमने अपनी पिछली पोस्ट में दे दिया है।
इस पोस्ट में हम आपको यह बताएंगे कि आप लॉन्ग ब्लॉग पोस्ट किस प्रकार से व्यवस्थित ढंग से लिख सकते हैं। इन सभी बातों को जानने से पहले कुछ ऐसी बातें भी हैं, जिन्हें आप को जान लेना जरूरी है जिन्हें हम नीचे बताने वाले हैं। तो चलिए बिना वक्त बर्बाद किये हम आपको आज के इस प्रश्न का जवाब देते हैं।
यह भी जाने: long ब्लॉग पोस्ट को कैसे लिखे
ब्लॉग राइटिंग क्या है?
ब्लॉग को लिखना ही ब्लॉग राइटिंग कहलाता है। ब्लॉग, ब्लॉग राइटर के द्वारा एकत्रित की गई जानकारियों को गूगल के माध्यम से या फिर अन्य किसी वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना ही ब्लॉग राइटिंग कहलाता है।
अब हम आपको आज के हमारे मुख्य सवाल, लॉन्ग ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे उसका जवाब देते हैं?

दोस्तों जिस तरह आप एक साधारण ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं, उसी तरह एक लॉन्ग ब्लॉग पोस्ट को भी लिखा जाता है।बस फर्क इसमें यह होता है कि हम साधारण ब्लॉग पोस्ट में जिन जानकारियों को अपने ब्लॉग रीडर को देते हैं,उसी जानकारी को हमें लॉन्ग ब्लॉग पोस्ट में और भी अधिक विस्तृत तरीके से देना पड़ता है।
इसके अलावा हम आपको कुछ और भी तरीके बताएंगे ,जिनसे आप लॉन्ग ब्लॉग पोस्ट बिल्कुल आसानी से लिख सकेंगे।
- ब्लॉग में आप जिस टॉपिक के बारे में बता रहे हैं, उस टॉपिक से संबंधित विभिन्न जानकारियों को अलग-अलग प्लेटफार्म से एकत्रित करके अपने ब्लॉग में डालिए।
- अपने ब्लॉग पोस्ट में उस टॉपिक से संबंधित सभी प्रकार की सहायक जानकारियां जैसे कि फायदे, नुकसान इत्यादि चीजों को अपने ब्लॉग में डालिए। इससे होगा यह कि आपका ब्लॉग पोस्ट लॉन्ग तो होगा ही उसके साथ ही आपके ब्लॉग रीडर को और भी महत्वपूर्ण और सहायक जानकारियां प्राप्त होंगी।
- हम जब भी अपने ब्लॉग को किसी भी वेबसाइट पर या फिर खुद की वेबसाइट पर ही पोस्ट करें,तो हमें उस वेबसाइट के बारे में सभी प्रकार की जानकारियों का होना अति आवश्यक है।
- ब्लॉग पोस्ट में टॉपिक से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां देने के बाद, यदि आप चाहें तो आप उसमें इमेज को भी डाल सकते हैं। इससे होगा यह कि आपका ब्लॉग पोस्ट आकर्षक तो लगेगा ही इसके साथ ही टॉपिक से संबंधित और जानकारियां हमारे ब्लॉग रीडर को प्राप्त होंगी।
- टॉप ट्रेंडिंग में रहने वाले keywords को खोजे और उनका प्रयोग टाइटल के रूप में करे।
- यदि आप अपनें ब्लॉग्स को seo बेस्ड रखना चाहते है। तो आपको अपने ब्लॉग में H 2 और H 3 टैग का आपको ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना होगा।
- इंटरनल लिंक्स को आपको अपनें ब्लॉग में डालना होगा, जैसे की-वेबसाइट लिंक , प्रोडक्ट लिंक इत्यादि।
- मेटा डिस्क्रेप्शन में भी टॉप ट्रेंडिंग keywords का प्रयोग करें।
- अपने ब्लॉग के पहले और आखरी पैराग्राफ में आपने keywords का इस्तेमाल जरूर से जरूर करे। इसके साथ ही पूरे ब्लॉग में की- वर्ड्स का प्रयोग करें।
इसके अलावा हमें एक और महत्वपूर्ण बात पर भी ध्यान रखना होगा की हमे ब्लाग को किसी अन्य वेबसाइट से कॉपी नहीं करना है। बल्कि उसे स्वयं लिखना है । यदि आप उस ब्लॉग को कॉपी करेंगे तो इसे कंटेंट राइटिंग की दुनिया में plagiarism (साहित्यिक चोरी) कहा जाता है।
लॉन्ग ब्लॉग लिखते समय किन – किन बातों का ध्यान रखें?
- लॉन्ग ब्लॉग पोस्ट को लिखते समय हमें हमेशा सरल हिंदी और आम बोलचाल की भाषा का प्रयोग करना चाहिए। जिसको ज्यादा लोग सुनना और बोलना पसंद करते है।
- ब्लॉग को लिखने से पहले इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि ब्लॉग को किसी भी अन्य जगह से कॉपी करके अपने ब्लॉग में पेस्ट ना करें।
- ब्लॉग को इस प्रकार से लिखें कि उसमें ब्लॉग रीडर की सभी समस्याओं और सभी प्रश्नों का समाधान उसे बिल्कुल ही आसानी से ब्लॉग को पढ़ते पढ़ते ही मिल जाए।
- इन सभी के अलावा आपको अपने मुख्य keywords का प्रयोग अधिक से अधिक करते रहना होगा । इससे होता यह है कि हमारे ब्लॉग रीडर को समय-समय पर यह पता चलता रहता है कि वह किस टॉपिक के विषय में जानकारियां जुटा रहा है।
- हमेशा हेडिंग बोल्ड रंग में लिखें,जिससे ब्लॉग रीडर को इस बात का पता चल सके कि वह एक हेडिंग है और उसके नीचे उससे संबंधित जानकारियों को दिया गया है।
यह भी जाने: ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly करने की जानकारी
keywords क्या है?
किसी भी long(लंबा) ब्लॉग पोस्ट को लिखते समय हमें उसके मेन keywords का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। अब आपके मन में यह सवाल अवश्य ही आ रहा होगा कि मेन keywords क्या होता है? इसी बात को ध्यान में रखकर हमने इस प्रश्न को तैयार किया है। तो आइए अब हम आपको इस प्रश्न का जवाब भी दे देते हैं।
keywords अनेक शब्दों का एक ऐसा समूह होता है । जिसे हम अपने ब्लॉग के नामांतरण के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इसे प्रेस भी कहा जा सकता है। मेन keywords को टाइटल के काम में लिया जाता है।
जैसा, हम अपने ब्लॉग में बताना चाहते हैं की लॉन्ग ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? तो इसके लिए हम लोग ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? कीवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी तरह से आप भी keywords का प्रयोग कर सकते हैं।
ब्लॉग पोस्ट से सम्बन्धित इतने इतनी सारी जानकारियां देने के बाद अब हम आपकी साहायता के लिए ये भी बता देते है, की ब्लॉग पोस्ट को कैसे गूगल पर रैंक कैसे करे?तो चलिए अब हम आपको इसके बारे में भी बता देते हैं।
ब्लॉग (Article writing in Hindi) लिखने के साथ-साथ उसे गूगल पर रैंक भी कराना होता है। जिससे कि आपका ब्लॉग (Article writing in Hindi) जल्दी से जल्दी फर्स्ट पेज पर आ सके इसके लिए कई सारे प्लेटफार्म उपलब्ध हैं, जहां पर आप सोशल बुक मार्केटिंग करके ब्लॉग को अच्छी रैंक दिला सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा session पा सकते हैं।
जिससे कि आपकी साइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा और आपको अच्छी इनकम करा सकता है। इसे करने में मात्र 5 से 10 मिनट लगते हैं जो आपको हजारों की इनकम करा सकता है। ऐसे प्लेटफार्म के लिस्ट नीचे दी गई है आइए देखें-
- Quora
- Youtube
- Telegram
यह भी जाने: English में ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल कैसे लिखे
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई आज की यह पोस्ट जिसमें हमने आपको लॉन्ग ब्लॉग पोस्ट किस प्रकार से लिखें और इससे संबंधित अनेक जानकारियां आपको दी। वह पसंद आई होगी। इसके साथ ही हम यह भी उम्मीद करते हैं कि यह आपको एक लॉन्ग ब्लॉग पोस्ट लिखने में भी सहायता करेगी।
इसकेे साथ ही हम आपसे यह भी निवेदन करते हैं कि हमारी इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें और यदि आपको इसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नजर आए तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आगे भी अपनी ब्लॉग पोस्ट के जरिए आपके सभी समस्याओं का समाधान आपको देते रहेंगे ।
तब तक के लिए हम आपसे विदा लेते हैं और मिलते हैं एक और नई और मजेदार पोस्ट में, तब तक के लिए धन्यवाद।