फ्री में ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाये? | How to make a blog and website for free in hindi

क्या आप भी यही सोच रहे है कि free में blog कैसे बनाए? हम आपको बता दे कि free में blog या वेबसाइट बनान काफी आसान है।

फ्री में खुद का Blog बनाकर आप पैसे भी कमा सकते है। फ्री में Blog बनाने का मतलब है की Blog बनाने के लिए लिए आपको एक भी पैसा खर्च नहीं करना होगा।

अब कौन नहीं चाहेगा कि फ्री में अपनी खुद की Website या Blog बनाये। तो चलिए हम जान लेते है फ्री में Blog बनाने के बारे में।

Blog और Website में क्या अंतर होता है

Blog और वेबसाइट दोनों ही एक जैसे ही होते है। बस Blog और वेबसाइट में थोड़ा सा अंतर होता है।

जैसे कि वेबसाइट लम्बे समय तक अपडेट नहीं होती है। वेबसाइट में जो भी जानकारी एक बार डाल दिया जाता है। वह लम्बे समय तक वैसे ही पड़ा रहता है।

वही एक Blog समय-समय पर अपडेट होता रहता है। Blog में कुछ-कुछ समय में ही नई जानकारी दी जाती है।

कुछ Blog रोज ही अपडेट होती है तो कुछ Blog हप्ते में एक बारे। यह Blog और Website के बिच का मुख्य अंतर होता है।

यह भी पढ़े: Blogging कैसे करे

Blog या Website क्यों बनाया जाता है

वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के बहुत से कारण हो सकते है। जैसे कोई ब्लॉग ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बनाता है.

तो कोई अपनी कंपनी का बिक्री बढ़ाने के लिए तो कोई दूसरों की बस मदद करने के लिए। हम आपको यह भी बता दे कि हर एक ब्लॉग लोगो की मदद ही करती है।

वही अकसर एक वेबसाइट को किसी कंपनी के लिए बनाया जाता है। वेबसाइट के ज्यादा तर उस कंपनी के बारे में ही जानकारी होती है।

जिस कंपनी का वेबसाइट होता है। यह वेबसाइट कंपनी को ऑनलाइन दुनिया में एक पहचान बनाती है।

वेबसाइट को बनाने में कंपनी को दो लाभ होता है एक वह अपनी मुख्य जानकारी लोगो तक दे सके जैसे फोन नंबर, पता, आदि। दूसरा वह ऑनलाइन अपने सामान की बिक्री कर सकती है।

Blog कैसे काम करता है

एक Blog को दूसरे लोगों को मदद करने के लिए बनाया जाता है। किसी भी Blog में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जानकारी दी जाती है।

यह जानकारी वही होती है जिसकी लोगो की जरूरत हो। एक Blog में लोग google से अपनी problem को सर्च करके आते है। जैसे आपने google में सर्च किया फ्री में Blog या Website कैसे बनाये और आप इस ब्लॉग पे आ गए।

ठीक इसी प्रकार हर एक ब्लॉग पर कोई भी अपने problem को सर्च करके जाता है। एक Blog कुछ इस तरह से काम करता है, सबसे पहले एक ब्लॉग पर किसी problem का solution बताया जाता है।

इसके बाद इस ब्लॉग को SEO की मदद से Google के Search रिजल्ट में ऊपर लाया जाता है। इसके बाद जब भी कोई उस problem के बारे में Google में सर्च करता है तो वह सीधे उस ब्लॉग में जाता है जिस Blog में उस प्रॉब्लम का हल लिखा हो और वह Google सर्च रिजल्ट में ऊपर हो।

जो भी Website या Blog जितना ज्यादा Google Search Result में ऊपर होता है। उतना ही ज्यादा Traffic उस ब्लॉग में आता है। जब किसी भी ब्लॉग में ट्रैफिक आता है तो उसके बाद कई तरीके होते है पैसा कमाने के।

यह भी पढ़े: SEO कैसे करें

फ्री में Blog कैसे बनाये

How to make a blog for free in hindi
How to make a blog for free in hindi

फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए दो प्लेटफार्म बहुत ही अच्छे है, blogger.com और wordpress.com . wordpress में दो प्लेटफार्म है एक wordpress.com जो की कुछ हद तक फ्री है और उसके बाद पैसा लगता है।

वही wordpress.org बिलकुल ही फ्री है पर इसके लिए आपके पास एक Hosting और Domain लेना होगा। इसके बाद हमारे पास एक और ऑप्शन है फ्री में ब्लॉग बनाने का वह है blogger.com.

blogger.com से आप बिलकुल ही फ्री में वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है। हम आपको बता दे कि blogger.com Google का ही एक service है।

अब इससे आप अंदजा लगा ही सकते है कि blogger.com कितना secure होगा। तो चलिए हम blogger.com और wordpress.com दोनों से ही Blog बनाने के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े: ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखे

blogger.com में free ब्लॉग कैसे बनाये

blogger.com से free में Blog बनाने के लिए आपको सबसे पहले blogger.com पर जाना होगा।

blogger.com पर जाने पर आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा। यहाँ पर आपको एक ऊपर की ओर SIGN IN का option मिलेगा।

इसके अलावा आपको एक और option बीच में मिलेगा। वह option “CREATE YOUR BLOG”, इस option पर आप click करें।

इस option पर Click करने से आप के सामने एक नया पेज खुलेगा।

इस पेज में आपको अपने Gmail id से login होना होगा। आपने जितना भी Gmail id को login क्या होगा. वह सभी Gmail id आपको देखने को मिलेगा।

आप उस Gmail id से ही login करे जिस Gmail id से आप फ्री में ब्लॉग बनाने वाले है।

आप अपने Gmail id पर click करें। आप यह image 2 में देख सकते है। आपके अपने Gmail id पर click करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा।

उस पेज में आपको अपने Gmail id का password डालना होगा। अपने password को डालने के बाद आप “NEXT” पर क्लिक करें। आप यह image 3 में देख सकते है।

अपने gmail से login होने के बाद आपको अपने ब्लॉग का नाम चुनने का option मिलेगा। यह आपके ब्लॉग का title होगा।

अपने ब्लॉग के title को चुनने के बाद next पर क्लिक कर दे। अगर आपने अभी तक अपने blog का नाम नहीं सोच है तो skip पर क्लिक करें।

यह करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा। जहा आपको अपने ब्लॉग के लिए subdomain का चयन करने को मिलेगा।

इस subdomain में .blogspot.com लगा हुआ होगा। जैसे हमने अपने free ब्लॉग के लिए itwebcompanyindia.blogspot.com को चुना है।

कभी-कभी कोई subdomain मौजूद नहीं होता है तो हमें कोई और लेना होता है। जब भी आप कोई subdomain लेगे तो आपके सामने दिख जाएगा कि यह subdomain मौजूद है या नहीं।

आप अपने subdomain को खास और दूसरों से अलग रखे।

जब आप अपनी पसंद का subdomain चयन कर ले, तो फिर आप “next” option पर क्लिक करें। यह option आपको निचे देखने को मिल जाएगा। यह option आप image 5 में देख सकते है।

Next पर क्लिक करने के बाद आपको फिर से अपने ब्लॉग का नाम चयन करने को मिलेगा। आप फिर से अपने ब्लॉग का नाम/Title डाल कर next पर क्लिक कर दें।

अब आप blogger के dashboard में आ चुके होंगे। आपके सामने कई option देखने को मिलेगा।

आपके dashboard में दो notification भी हो सकता है। आप उस notification को पढ़ के हटा दे। उसके बाद आप अपने blog में पोस्ट लिखना शुरू करें। आप image 7 में देख सकते है।

आपको पोस्ट एक option मिलेगा। उस option क्लिक करने बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जहा आप पोस्ट लिखकर publish कर सकते है।

आपको यह image 8 में दिखाया गया है।

तो इस तरह से आप अपने gmail Id की मदद से खुद का फ्री ब्लॉग बना सकते है। आप अपने ब्लॉग में Article समय-समय पर डालते रहे।

यह भी पढ़े: वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए

WordPress.com में फ्री ब्लॉग कैसे बनाये

अब चलिए हम जान लेते है कि wordpress.com की मदद से फ्री में ब्लॉग कैसे बना सकते है। WordPress.com में फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आप सबसे पहले WordPress.com पर जाए।

WordPress.com पर आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा। वहा पर आपको बीच में एक option, “Start your website” मिलेगा.

इस option पर आप क्लिक कर दे।

Start your website, option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक sign up का पेज खुलेगा।

इस पेज में आप अपने email id को डालें, उसके बाद एक unique username को चुने। username के बाद एक कठिन password को चुने।

इसके बाद आपको नीचे ही create your account का बटन मिलेगा। आप उस बटन पर क्लिक करें। आपको यह image w2 में दिखाया गया है।

आप सीधे अपने Gmail से भी sign up कर सकते है। इसके लिए आपको इस पेज में थोड़ा निचे की ओर scroll करना होगा। थोड़ा निचे करने के बाद आपको Gmail से signup होने का option मिल जाएगा।

Account को बनाने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा। जहाँ आपको plan चुने के option मिलेगा। चुकी हमें फ्री में ब्लॉग बनाना है तो आप “start with a free site” option पर Click करें।

यह option आपको plan के ऊपर मिलेगा। आप यह option image w3 में देख सकते है।

अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा। जिस पेज में आपको अपने ब्लॉग के लिए Domain को चुनना होगा।

आप अपने ब्लॉग के लिए कोई Domain search करें। जैसे हमने अपने फ्री ब्लॉग के लिए Itwebcompany search किया।

अब हमें कई Domain देखने को मिला। पर यह सभी domain के लिए हमें पैसा देना होगा। तो हमने itwebcompany.wordpress.com को चुना। यह डोमियन बिलकुल ही फ्री है। आप यह Image w4 में देख सकते है।

आप भी अपने ब्लॉग के लिए इस तरह से ही Domain search करें। और उस Domain का चयन करें जो WordPress का subdomain हो (.wordpress.com).

आप अपने Domain पर क्लिक करे। आपके क्लिक करने के बाद आपका वह Domain आपके account में जुड़ जाएगा।

मतलब आप उस domain से आप अपना blog बना सकते है।

अपने Domain का चयन करने के बाद आप अपने अपने Email को खोले। आप उस email को खोले जिस email को आपने WordPress में signup करते समय डाला था।

उस Email पर आपको Email confirm करने का Email आया होगा। उस Email में आपको एक बटन मिलेगा।

जिस पर लिखा होगा, “click here to confirm now”. आप उस बटन पर क्लिक कर दे।

इस से आपका Email confirm हो जाएगा। अब आप अपने WordPress के dashboard में पहुंच जाएगी। साथ ही अब आप अपने website/Blog को live भी कर सकते है।

साथ ही आप अपने ब्लॉग में post और page डाल सकते है। आप यह image w6 में आसानी से देख सकते है।

हम आपको बता दे कि अगर आप सीधे Gmail से login हुए होंगे तो फिर आपको यह Email confirm नहीं करना होगा।

यह भी पढ़े: WordPress कैसे Install करें

अंत के शब्द

यहाँ पर हमने सीखा कि free में Blog कैसे बना सकते है। दूसरे शब्दों में बिना पैसा खर्च किये Blog कैसे बना सकते है।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप भी अपने लिए free में Blog बना सकते है।

Hello, welcome to itwebcompany.com. We love giving information about the Internet. We give you information about blogging, SEO, WordPress, YouTube, and digital marketing here. You can connect us directly with our email id. Our email id is [email protected]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here