ब्लॉग पोस्ट कहाँ से buy करे? ब्लॉग खरीदने की पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आपको ब्लॉग लिखने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है? क्या आप बिना ब्लॉग लिखे अपना काम चलाना चाहते हैं? दोस्तो आपकी इन सभी सवालों का जवाब हमारे पास है। जिनका जवाब हम आपको आगे देंगे।

अभी तक आपने यह तो जान ही लिया होगा की ब्लॉग लिखने में कई तरह की और किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

परंतु यदि आप चाहें तो आप पहले से ही लिखी गई ब्लॉग को खरीद कर अपना काम कर सकते हैं और ऐसा करने से आपको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ेगा। तो चलिए अब हम आपको यह बताते हैं कि आप कहां से और कैसे ब्लॉग buy कर सकते हैं:

यह भी जाने: product description किस प्रकार से लिखा जाता है?

ब्लॉग कहा से buy करे?

how to buy blog post hindi
how to buy blog post hindi

ब्लॉग को आप कई जगहों से buy कर सकते है जिनमें से कुछ हमारे द्वारा नीचे बताए गए हैं,आप चाहे तो इनके जरिए भी ब्लॉग्स को खरीद सकते हैं और वह भी बिल्कुल ही आसान तरीके से:

1.Upwork.com

एक अमेरिकी फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म है। वर्तमान के समय में यह सेंट क्लारा और सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में स्थित है, इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी आप ब्लॉग खरीद सकते हैं।

आपको इनमें काफी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा जैसे हो सकता है इसमें आप को प्लेगेरिज्म मिल जाए। इस तरह के कई और दिक्कतें भी है, यह कंपनियां सिर्फ क्रेडिट कार्ड से पेमेंट लेती हैं।

2.Feverr.com

Feverr यह एक इजराइली ऑनलाइन कंपनी है जो ब्लॉग्स बेचने का काम करती है। यह भी  ब्लॉग्स बेचने का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है।

आपको यहां से जो भी ब्लॉग मिलेंगे वह हंड्रेड परसेंट यूनिक मिलेंगे पर आपको इनके लिए काफी ज्यादा कीमत अदा करनी होगी।

3.frelancer.com

यह एक ऐसा बाजार है जहां से हम ब्लॉग्स को काफी आसानी से खरीद सकते हैं। यहां से आप ब्लॉग पोस्ट्स के लिए बोलियां भी लगा सकते हैं। और जो व्यक्ति सबसे अधिक बोली लगाएगा उसे वह ब्लॉग पोस्ट बेच दी जाएगी।

4.Regional company

इन सभी कंपनी इसके अलावा आपको कुछ लोकल कंपनीज भी मिल जाएंगे जहां से आप ब्लॉग  को खरीद सकते हैं। पर यह भी हो सकता है कि आपको उन कंपनी के ब्लॉक्स में प्लेगेरिज्म देखने को भी मिल जाए।

अभी तक हमने आपको जो भी कंपनियां बताएं हैं ब्लॉक खरीदने के लिए वह सभी कंपनियां सिर्फ और सिर्फ क्रेडिट कार्ड से ही पेमेंट लेते हैं।

परंतु अब हम आपको एक ऐसे कंपनी के बारे में बताएंगे जो हर तरह की पेमेंट जो कि इंडिया में अवेलेबल है,वह सभी एक्सेप्ट करती है और आपको इस कंपनी की ब्लॉग्स में किसी भी किसी तरह की कोई प्लेगेरिज्म देखने को नहीं मिलेगी। और उस कंपनी का नाम है

यह पढ़े: वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए

5. Vinsuh.com

यह एक बिल्कुल ही ट्रस्टेड और विश्वसनीय कंपनी है। इस कंपनी में आपको 24*7 की सर्विस दी जाती है। यह कंपनी अपनी ब्लॉग को अपने द्वारा स्थापित की गई टीम के द्वारा लिखती है और इसे अपने क्लाइंट्स को बेचती है।

इससे होता यह है कि आपको बिल्कुल ही यूनिक और बिना किसी प्लेगेरिज्म के ब्लॉग्स मिलते हैं।

बाकी सभी कंपनियों की ब्लॉग्स में हो सकता है आपको प्लेगेरिज्म देखने को मिल जाए परंतु आपको इस कंपनी की ब्लॉग्स में बिल्कुल भी प्लेगेरिज्म देखने को नहीं मिलेगा।

इन सभी खूबियों के अलावा इस कंपनी की एक और महत्वपूर्ण खूबी है जो आपको किसी अन्य कंपनी में नहीं मिलेगी और वह खूबी यह है कि यह कंपनी हर तरह के पेमेंट मेथड को एक्सेप्ट करती है जो इंडिया में अवेलेबल है।

यदि आप इस कंपनी की मुख्य वेबसाइट में जाएंगे तो आपको जिस तरह की मदद चाहिए उस तरह की मदद आपको वहां से मिल जाएगी। पर आपको उसके बदले में कुछ पेमेंट देना होगा।

इस कंपनी में यदि आप ब्लॉग खरीदेंगे तो आपको बिल्कुल ही समय पर डिलीवरी दी जाएगी। एक और खासियत यह है की यदि किसी कारणवश आपको आपका ब्लॉग नहीं मिला तो आपको रिफंड दे दिया जाएगा।

यह खासियत आपको किसी और कंपनी में देखने को नहीं मिलेगी।

यह भी जाने: Blog को famous कैसे करें

ब्लॉग खरीदने से क्या फायदे हैं?

  • समय की काफी बचत होती है जितना वक्त आप किसी ब्लॉग लिखने में लगाएंगे करेंगे उससे कम ही वक्त में ब्लॉक को खरीद लेंगे और उससे अच्छी खासी इनकम कर लेंगे।
  • बाद में यदि आप से खरीदा हुआ ब्लॉग अच्छी तरह से चल रहा है तो आप उसे भी बेच कर अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं।
  • इसी के साथ आपको ब्लॉग  लिखने में अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।

ब्लॉग खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है?

किसी भी ब्लॉग को खरीदने से पहले हमें निम्नलिखित कई सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है,जो कुछ इस प्रकार से हो सकती हैं_

  • ब्लॉग खरीदने से पहले जिस व्यक्ति से ब्लॉग खरीद रहे हैं, उसके बारे में सभी प्रकार के शोध कर ले।
  • इसके साथ ही आप उन सभी जगहों की लिस्ट बनाए जहां से आप आसानी से और कम कीमत पर ब्लॉग को खरीद सकते हैं।
  • अब आप उन सभी ब्लॉग के मूल्य पर विचार करिए।
  • ब्लॉग को खरीदने के बाद उन में क्या-क्या सुधार करना होगा।

अब हम इन सभी बातों को बिल्कुल विस्तारपूर्वक बताएंगे कि आपको ब्लॉग  खरीदने से पहले किन किन बातों पर ध्यान देना है_

ब्लॉग खरीदने से पहले उसके बारे में सभी प्रकार के शोध

यदि आप किसी भी ब्लॉग को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो हो सकता है कि यह आपकी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण कदम है , इसलिए आप निम्न बातों को  सुनिश्चित कर लें कि_

  • उस ब्लॉग से आपको फायदा मिलेगा या नहीं।
  • आप जो चाहते हैं क्या वह चीज आपको उस ब्लॉग में मिल रही है या नहीं।
  • क्या ब्लॉग में seo फ्रेंडली तकनीक का प्रयोग करता है या नहीं।
  • ब्लॉग बेचने वाली कंपनी का पूरा इतिहास क्या है?
  • ब्लॉग बेचने वाली कंपनी का मालिक कौन है?

लिस्ट बनाए

यह हम आपको इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हो सकता है आपको कोई एक ब्लॉग पसंद आ गया और आप उसे खरीदने वाले हैं।

परंतु यह भी हो सकता है कि आप यदि और भी खोजबीन करें,तो आपको उससे अच्छी और किफायती ब्लॉग मिल जाए और आपको फायदा हो जाए।

मूल्य पर विचार

ब्लॉग खरीदने से पहले हमें उसके मूल्य पर भी विचार कर लेना अति आवश्यक होगा क्योंकि हम जितना पैसा लगा रहे हैं हमें उसी के हिसाब से ही ब्लॉग मिलने चाहिए।

कहीं ऐसा ना हो कि हम अधिक पैसे दे दे और हमें लो क्वालिटी का ब्लॉग मिले। इसलिए इस बात का जरूर ध्यान दें।

खरीदने के बाद सुधार

यदि आप कोई भी ब्लॉग खरीदने के बारे में सोच रहे थे और उसे खरीद  लिया है, उसमें आपको कुछ सुधार करने की भी जरूरत होगी क्योंकि उस ब्लॉग का जो पुराना  मालिक था, हो सकता है उसने ब्लॉग को अपनी इच्छा अनुसार डिजाइन किया हो। इसलिए यह जरूरी है कि आप ब्लॉक खरीदने के बाद उसमें सुधार करें।

यह पढ़े: ब्लॉग्गिंग कैसे करे

निष्कर्ष

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको ब्लॉग खरीदने से संबंधित जो भी परेशानियां या प्रश्न थे उन सभी का समाधान आपको मिल गया होगा।

यदि आप कोई और जानकारी भी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

हम आपकी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। मिलते हैं आपसे एक और नई पोस्ट में तब तक के लिए हम आपसे विदा लेते हैं।
धन्यवाद!

Hello, welcome to itwebcompany.com. We love giving information about the Internet. We give you information about blogging, SEO, WordPress, YouTube, and digital marketing here. You can connect us directly with our email id. Our email id is [email protected].

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here